Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना को किया क्लीन बोल्ड, अस्पताल से मिली छुट्टी

sachin tendulkar

sachin tendulkar

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 27 मार्च को कोरोना संक्रमित होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्हें 2 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सचिन ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की जानकारी ट्वीट कर दी।

सचिन ने लिखा कि वह कुछ दिन घर पर ही क्वारनटीन रहेंगे। उन्होंने चाहने वालों और मेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। सचिन ने लिखा कि मैं आप सभी को शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.।मैं सभी मेडिकल स्टाफ का ऋणी हूं और वे एक वर्ष से अधिक समय से इसी तन्मयता के साथ कठिन परिस्थिति में काम किए जा रहे हैं।

सचिन ने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी भी ट्वीट कर दी थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा. इससे पहले वह 27 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

आईपीएल 2021 में फैंस को है नए चैम्पियन का इंतज़ार, मैदान में है आठ टीमे

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Exit mobile version