Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली सिम कार्ड का प्रयोग करते थे सचिन वाजे : महाराष्ट्र एटीएस

सचिन वाजे

सचिन वाजे

 

मुंबई। एंटीलिया और मनसुख हिरेन मौत मामले में महाराष्ट्र एटीएस  जयजीत ने मंगलवार को मीडिया को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सचिन वाजे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। एटीएस जयजीत ने बताया कि वाजे नकली सिम कार्ड का प्रयोग करते थे जिसे उन्होंने  बुकी नरेश से लिया था। जयजीत ने बताया कि इस केस से संबंधित कई सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दमन से मंगलवार को एक कार जब्त की गई जिसे एफएसएल द्वारा जांच की जा रही है।

एनआईए को मिली डायरी से हो सकता है बड़ा खुलासा 

एंटीलिया मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी को क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) के कार्यालय से एक डायरी मिली है, जो कई बड़े राज खोल सकती है। इसमें कोड वर्ड में कुछ नाम लिखे हैं और उनके नाम के आगे पैसों की डिटेल लिखी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कोडवर्ड में जो रकम लिखी है वो वसूली की ओर इशारा कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरी में इस बात का जिक्र है कि रेस्त्रां, पब और हुक्का बार से सचिन वाजे की टीम ने कितनी वसूली की है। एनआईए के मुताबिक, सचिन वाजे ने जनवरी महीने से ये वसूली करनी शुरू की थी और इसी वसूली का जिक्र परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में किया है। इस डायरी में हर होटल और पब वालों के नाम के आगे रेटकार्ड लिखे हैं।

इसके अलावा इस डायरी में मुंबई के लॉटरी कारोबारी और मटके धंधे की भी पूरी डिटेल है और इनके आगे भी रकम की जानकारी दी हुई है। जांच में यह सामने आया है कि सचिन वाजे खुद इन पैसों की वसूली नहीं करता था, बल्कि उसके नाम पर कुछ क्रिमिनल पैसों की उगाही करते थे और आगे बढ़ाते थे।

Exit mobile version