मुंबई पुलिस के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह एनआईए की हिरासत में हैं। सीने में दर्द होने के बाद वाजे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वाजे को अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर मिली विस्पफोटक से भरी एसयूवी मिलने व उसके मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
वाजे को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निलंबित पुलिस अधिकारी के सीने का एक्स-रे कराया गया। ईसीजी व अन्य जांचों के अलावा अन्य परीक्षण भी जारी हैं।
मुस्लिम समाज ने भी राम मंदिर समर्पण निधि में सहयोग किया : चंपत राय
मनसुख हीरेन की मौत के मामले की जांच कर रही एनआईए जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है। इनोवा और स्कॉर्पियो के ड्राइवर का पता चल गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। ये दोंनों सचिन वाजे के करीबी थी। एनआईए की टीम ने वाजे के ठाणे स्थित घर के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। इस कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
इस बीच वाजे ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि उन्हें कुछ चुनिंदा नेताओं द्वारा बलि का बकरा बनाया जा रहा है। बता दें, एनआईए ने वाजे को एंटीलिया के बाहर एसयूवी में जिलेटिन की छड़े मिलने और इस वाहन के मालिक मनसुख हीरेन की रहस्मययी मौत के मामले में पकड़ा है। कोर्ट ने वाजे को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में सौंपा है।