Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आईं Sacred Games एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी 

actress elnaaz norouzi

सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस

नई दिल्ली| अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। अब अनुराग के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी  ने डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए एक किस्सा शेयर किया है।

एलनाज नौरोजी ने लिखा, ‘मुझे याद है मैं सेक्रेड गेम्स छोड़ने के लिए तैयार थी क्योंकि मैं एक सेक्स सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थी। प्रोडक्शन टीम और मेरी टीम के बीच बातचीत होने के बाद अनुराग सर ने मुझे मैसेज किया, सुनो तुम परेशान मत हो। मुझपर भरोसा रखो, मैं कुछ हल निकालता हूं। मैंने सीजन 1 में सिर्फ एक दिन उनके साथ शूट किया था और मैं उन्हें अच्छे से नहीं जानती थी।’

कंगना रनौत बोलीं- इस लड़के को कोई कुछ क्यों नहीं कहता, इसने चुराया है मेरा दिल

जिस दिन यह सीन शूट होना था मैं काफी परेशान थी। ‘मुझे लग रहा था कि अब मैं सेट पर हूं तो ये लोग जैसे-तैसे मुझसे शूट कराएंगे और मैं मना नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मुझे पहले ही बता दिया गया था कि स्क्रिप्ट नहीं बदली जाएगी। फिर अनुराग सर ने मुझे सेट पर बुलाया और सीन के बारे में बताने लगे कि कैसे वह इसे शूट करेंगे। मुझे जैसा बताया गया उसे शूट करने में मैं बिल्कुल भी अन्कम्फर्टेबल नहीं थी। मुझे रोना आ रहा था। मैंने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी कि वह मेरे बारे में इतना सोचेंगे। शूट पूरा करने के बाद मैं अपनी वैनिटी में जाकर रोने लगी और मैंने उन्हें थैंक्यू बोलते हुए एक लंबा मैसेज भेजा।’

एलनाज ने आखिर में लिखा, ‘सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में अनुराग जैसे लोग होने चाहिए। थैंक्यू अनुराग आपने सेट पर मुझे सुरक्षित रखा’।

Exit mobile version