Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सफेद बालों को नेचुरली काले करने के लिए इस्तेमाल करें ये फूल

White Hair

White Hair

सहाबहार फूल बालों (Hair) के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं तो बालों को काला करने के लिए सदाबहार के फूलों की हेल्प ले सकते है। अगर आप भी नेचुरल ड्राई बनाना चाहते है तो आप सदाबहार के फूलों (Sadabahar phool) से बना सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

जबकि बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त डाई और कलर उपलब्ध हैं जिसे लगाने से साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है। तो चलिए जानते हैं सफेद बालों को घर में ही काला करने के लिए आपको सदाबहार के बीस से तीस फूल, सदाबहार की 15 से बीस पत्तियां, चायपत्ती दो छोटी चम्मच और एक कॉफी का पाउच।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी ले। इसमें चाय की पत्ती को अच्छी तरह के उबाल लें। इसके बाद इसे ठंडा करके रख दें। जब पानी अच्छे से ठंडा हो जाए तब इसमें सदाबहार के फूल (Sadabahar phool) और पत्तियों को पीस करके डाल लें।

अब इस पेस्ट में कॉफी का पाउच मिक्स कर लें। इसे करीब दो घंटे के लिए लोहे की कढ़ाई में छोड़ दें। बस अब इसे आप बालों में शैंपू करके सूखा लें और फिर इसे सफेद बालों पर लगाएं। एक घंटे के बाद धो लें। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाते है।

Exit mobile version