Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sadak 2 का रिलीज होते ही हुआ बुरा हाल, इतनी मिली रेटिंग

sadak 2

Sadak 2 का रिलीज होते ही हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली: महेश भट्ट द्वारा निर्देशित सड़क 2 डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म को काफी खराब रेटिंग मिल रही है। वेबसाइट IMDB में सड़क 2 को 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है।  इससे पता चलता है कि फिल्म को दर्शक बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी यूजर्स फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स दे रहे हैं। कोई फिल्म को फ्लॉप कह रहा है तो कोई कह रहा है कि इस फिल्म को देखकर समय बर्बाद करने जैसा है।

देश में 26.49 लाख लोग कोरोनामुक्त, संक्रमितों का आंकड़ा 34.63 लाख के पार

सड़क 2 के जरिए महेश भट्ट ने 21 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है। ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर सड़क का रीमेक है। फिल्म में आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं।

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इतना ही नहीं, सड़क 2 का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला दूसरा वीडियो है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार को निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर सड़क 2 को नेपोटिज्म प्रोडक्ट बताया गया है।

गुलाम नबी को पार्टी से ‘आजाद’ करने की मांग कर रहे कॉंग्रेस नेता

वैसे  ‘सड़क 2’ के साथ बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ भी ओटीटी पर रिलीज हुई  है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉबी की एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं। आश्रम को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है। यह बॉबी की पहली वेब सीरीज है।

एक लंबे अर्से बाद महेश भट्ट ने डायरेक्टर के तौर पर सड़क 2 से वापसी की है। यह फिल्म 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। हालांकि इस फिल्म की कहानी एकदम नई है और इसका पिछली फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन रवि और पूजा का कैरेक्टर इस कहानी में भी है। पिछली फिल्म काफी पसंद की गई थी हालांकि इस बार फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही इसे सुशांत केस के कारण काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

आर्या आलिआ भट्ट  देसाई ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की अकेली वारिस है जिसकी मां शकुंतला देसाई की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है। इसके बाद आर्या अपनी मां की हत्या का बदला लेकर उन्हें न्याय देने के मिशन पर निकलती है। आर्या अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करना चाहती है और इसके लिए उसे कैलाश जाना है और यहीं से फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। आर्या की सौतेली मां यानी कि उसकी मौसी नंदिनी मां प्रियंका बोस और पिता योगेश जिशू सेनगुप्ता एक ढोंगी धर्मगुरु ज्ञान प्रकाश मकरंद देशपांडे) के प्रभाव में हैं लेकिन आर्या उसकी असलियत सामने लाना जाहती है।

मेनका गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर में केस हुआ दर्ज, पत्रकारों के खिलाफ दिया था विवादित बयान

आर्या को लगता है कि उसकी मां की हत्या के पीछे इसी ज्ञान प्रकाश का हाथ है। इसके लिए आर्या ढोंगी धर्मगुरुओं के खिलाफ एक सोशल मीडिया कैंपेन चलाती है। आर्या एक अजीब से सोशल मीडिया ट्रोल और म्यूजिशन विशाल आदित्य रॉय कपूर से भी प्यार करती है और उसी के साथ अपने 21वें जन्मदिन पर कैलाश जाती है। इसके लिए आर्या ने पूजा ट्रैवेल्स से गाड़ी बुक की है जिसका ड्राइवर रवि  है। रवि की पत्नी पूजा अब इस दुनिया में नहीं है और वह केवल उसकी यादों पर ही जी रहा है। सफर में रवि और आर्या की दोस्ती होती है, इसके बाद रवि भी आर्या के मिशन में उसका साथ देता है।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर सीएम योगी ने कृतज्ञतापूर्ण किया नमन

सड़क 2′ की कहानी ही बेहद उदासीपूर्ण माहौल से शुरू होती है जिसमें रवि अपनी मरहूम पत्नी की यादों में जी रहा है। वह आत्महत्या की कोशिश करता है लेकिन कर नहीं पाता। आर्या भी तूफान की तरह रवि की जिंदगी में आती है। कहानी में जल्दी-जल्दी ट्विस्ट आते हैं और इन्हीं में फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले पटरी से उतर जाता है। फिल्म के डायलॉग्स पुराने से लगते हैं और ऑडियंस को बोर करने लगते हैं। ऐसा लगता है कि मेकर्स ने फिल्म को लिखने में ज्यादा मेहनत नहीं की है और उन्हें लगता है कि ऑडियंस नॉस्टेलजिया पर ही फिल्म देख लेगी। नई ऑडियंस के एक बड़े वर्ग ने ‘सड़क’ का पहला पार्ट देखा भी नहीं है। फिल्म के विलन जरूरत से ज्यादा ड्रामा करते लगते हैं और ऐक्शन नकली।

Exit mobile version