कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा सेना के अन्य अधिकारियों-जवानों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु के कारण गुरुवार को अपना जन्म दिन नहीं मनाएंगी।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी का जन्म दिन कल नौ दिसम्बर को है लेकिन आज हुई इस दुर्घटना में जनरल रावत तथा अन्य की मृत्यु के मद्देनजर उन्होंने अपना जन्म दिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
उत्तराखंड में सीडीएस रावत के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक
उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा अपने समर्थकों से सख्ती के साथ उनके निर्णय का पालन करने और किसी भी तरह से कोई कार्यक्रम नहीं रखने को कहा है।