Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अंतिम यात्रा पर निकली साधना गुप्ता, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

sadhna gupta

sadhna gupta

लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शव पिपराघाट पहुंच गया है। थोड़ी देर में बेटे प्रतीक मुखाग्नि देंगे।  अंसल गोल्फ सिटी में मुलायम के आवास से शव यात्रा निकली है। यहां से करीब डेढ़ किमी. दूर पिपराघाट पर अंतिम संस्कार होगा। शव वाहन के पीछे प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव अपनी गाड़ी से चल रहे हैं। अपर्णा यादव सहित पूरा परिवार मौजूद है।

CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम दर्शन के लिए मुलायम के आवास पर CM योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:22 बजे पहुंचे। मुलायम और परिवार वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। पांच मिनट रुकने के बाद योगी वापस चले गए। शनिवार की शाम निधन की खबर पाकर उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अपर्णा यादव से योगी ने फोन पर बात कर सांत्वना दी थी। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का आज पिपराघाट पर होगा अंतिम संस्कार

साधना गुप्ता (sadhna gupta)  के निधन की खबर सुनते ही सबसे पहले अखिलेश यादव आवास पर पहुंचे थे। मुलायम के मेदांता से लौटने के बाद अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की। डिंपल यादव और शिवपाल यादव भी आवास पर मौजूद रहे। इसके बाद परिवार के बाकी सदस्य भी पहुंच गए। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे। सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय ने मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचकर दुख जताया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचे थे।

9 जुलाई को हुई थी मौत

साधना गुप्ता (sadhna gupta) को सांस लेने में दिक्कत होने पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें फेफड़े में इन्फेक्शन था। 9 जुलाई को इलाज के दौरान साधना ने अंतिम सांस ली। वे मुलायम से 20 साल छोटी और 62 साल की थीं। 9 जुलाई की रात उनका शव सड़क मार्ग से लखनऊ लाया गया।

Exit mobile version