Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साधू-संतों ने भक्तों से की अपील, घर पर ही मनाएं रामनवमी

Ram Navami

Ram Navami

रामनगरी में हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित प्रमुख मंदिरों के कपाट कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार से ही बंद चल रहे हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के अयोध्या ना आने की अपील की है। अयोध्या के रास्तों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। राम नगरी आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव का 48 घंटे का रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

मंदिरों के महंत और व्यवस्थापकों ने भक्तों से कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा में धैर्य व संयम बरतने की अपील करते हुए भक्तों से आह्वान किया है कि वह व्यवस्था में सहयोग करते हुए घरों पर ही पूजा-अर्चना करें।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय व पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, कारसेवकपुरम सहित कई मंदिरों का निरीक्षण किया।

चार साल से जनता को धोखा दे रही है भाजपा सरकार : अखिलेश

अधिकारियों ने मंदिरों के प्रमुख व व्यवस्थापकों से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सहयोग की अपील की है। बुधवार को मंदिरों में रामनवमी पर्व मंदिर के लोगों के द्वारा ही मनाया जाएगा। जिसमें किसी बाहरी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version