महाकुंभनगर। संगम नगरी में महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान वायरल हुईं सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) को लेकर एक खबर सामने आई है। हर्षा ने आत्महत्या की धमकी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर इसके पीछे की वजह बताई है। वीडियो में हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां कर रही हैं।
हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा- मेरी पहचान के लोग मेरे कुछ फर्जी वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। इन फर्जी वीडियो से मेरी बदनामी हो रही है। जो लोग ये वीडियो वायरल कर रहे है उनके नाम मेरे पास आ गए हैं।
साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) ने वीडियो में आगे कहा- मैं इतना तंग आ गई हूं कि मन कर रहा है सुसाइड कर लूं। अगर मैंने आत्महत्या कर ली तो उन सबका नाम सुसाइड नोट में नाम लिखकर जाऊंगी। बताऊंगी किसने मेरे साथ क्या किया है?
View this post on Instagram
वीडियो की शुरुआत में हर्षा रिछारिया ने कहा- मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी हिंदुत्व सनातन का काम करने का संकल्प लिया था। धार्मिक संस्कृति के प्रति युवाओं को जागरूक करने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मेरे पुराने वीडियो जारी किए जा रहे हैं। पूछ रहे है कि ये कैसे साध्वी हो सकती है? मैंने कभी नहीं कहा कि मैं साध्वी हूं।
मेरे कुछ AI से बनवाए हुए वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं। रोजाना 15-20 मेसेज आ रहे हैं। कुछ लोगों का एक लड़की का आगे बढ़ना रास नहीं आ रहा है। अगर किसी सुबह ये पता चले कि हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या कर ली है तो मैं सबके नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या क्या किया है। महादेव ने जितनी मुझे हिम्मत दी है मैं लड़ती रहूंगी।