Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साध्वी प्रज्ञा को इस बार मिली फोन पर धमकी, कहा- जिंदा नहीं बच पाएंगी

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

साध्वी प्रज्ञा को इस बार मिली फोन पर धमकी, कहा- जिंदा नहीं बच पाएंगी

भोपाल। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल के कमला नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्हें कई बार अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई।

कुछ दिन पहले साध्वी प्रज्ञा ने हनुमान चालीसा की आध्यात्मिक शक्ति के जरिए कोरोना वायरस के ठीक होने की बात कही थी। पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाले ने कहा कि खूब हनुमान चालीसा करवाओ पर जिंदा नहीं बचोगी।

भारतीय वायुसीमा में राफेल की एंट्री, कुछ देर में अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग

पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने राम मंदिर भूमिपूजन समेत कई मुद्दों पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से नाराज होकर उन्हें धमकियां दी है।

धमकी देने वाले शख्स ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस मामले में भोपाल सांसद ने कमला नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है।

भारत में कोरोना की दवा ‘Favivir’ लॉन्च, कीमत 59 रुपये प्रति टैबलेट

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी। साध्वी ने ट्वीट के ज़रिये लोगों से अपील की थी कि कोरोना महामारी को समाप्त करने और उत्तम स्वास्थ्य के लिए 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Exit mobile version