Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के कोविड अस्पताल हुए भगवा, सीएम योगी ने संभाला मोर्चा

covid hospital

covid hospital

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच चुका है। इसी कड़ी में लखनऊ में 2000 आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। बेडों पर भगवा रंग चढ़ाया जा रहा है। यानी सभी अस्पतालों के बेडों पर भगवा रंग की चादर लगाई गई है।

बता दें कि लखनऊ के बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड कोविड 19 उपचार हेतु तैयार हो गए है। साथ ही टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। कोरोना की इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद सीएम योगी ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने तत्काल दो हजार आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

2015 में काशी के साधुओं पर हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने मांगी माफी

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सभी हास्पिटलों को अपनी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये गए है। साथ ही बताया कि कोविड 19 उपचार हेतु लखनऊ में 2000 आईसीयू बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड कोविड 19 उपचार हेतु तैयार हो गए है।

साथ ही टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड 19 रोगियों के उपचार हेतु बलरामपुर हास्पिटल को 50 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर ज़िला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे है।

संदिग्ध हालात में सिपाही ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कोविड 19 के रोगियों के उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभी हास्पिटल तत्काल कोविड 19 रोगियों को उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए।

Exit mobile version