Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील की माँ ने दिल्ली हाई कोर्ट से लगाई गुहार

Sushil Wrestler

Sushil Wrestler

पहलवान सागर धनकड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पिटाई के बाद उसकी मौत ने पहलवान सुशील को कानूनी सिकंजे मे फसते जा रहे है। पहलवान सुशील कुमार की मां ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, गुरुवार को जिसकी सुनवाई अदालत कर सकती है।

इस याचिका में सुशील की मां ने अपील की है कि मीडिया जिस तरह से उनके बेटे का ट्रायल कर रही है वह बंद हो और क्रिमिनल रिपोर्टिंग के लिए एक उचित नियम बनें, जिसमें आरोपी के हितों का भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को सुशील के मामले सेंसेशनल रिपोर्टिंग करने से रोकने की भी अपील की है। ओलंपियन सुशील कुमार के करीबी और काला असौदा-नीरज बवानिया गैंग चार बदमाशों को रोहिणी जिला के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है।

दिनदहाड़े बंदूक के दम पर एक करोड़ की डकैती, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव खेड़ी जसौर, झज्जर, हरियाणा निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपी (38), गांव असौदा, झज्जर निवासी मोहित उर्फ भोली (22), गुलाब उर्फ पहलवान (24) और गांव खरावर, रोहतक निवासी मनजीत उर्फ चुन्नीलाल (29) के रूप में हुई है। सागर की हत्या के बाद से सभी चारों आरोपी फरार थे। अदालत ने इन सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ था। वारदात वाले दिन घटना स्थल से पकड़ा गया प्रिंस दलाल इनका ही साथी था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने खुलासा किया है कि सभी सुशील के कहने पर उस दिन छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे। भूपेंद्र के खिलाफ 9,  मोहित के खिलाफ पांच, गुलाब के खिलाफ दो और मनजीत के खिलाफ चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version