उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नकुड़ क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों में से एक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा एस चनप्पा ने बताया कि नकुड़ थाने के गांव ढांकादेई निवासी सतीश कुमार गुर्जर के इकलौते पुत्र अंकित (28) की शुक्रवार तीसरे पहर गांव सहसपुर जट में इसी गांव के रहने वाले दो सगे भाईयों सौरभ और शुभम ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने लश्कर के टॉप कमांडर समेत कुल 4 आतंकियों को किया ढेर
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात अशोक मीणा को ग्रामीणों ने बताया था कि हत्या की लोमहर्षक घटना में उन्होंने गांव निवासी सौरभ कुमार को देखा था जो जाट बिरादरी से ताल्लुक रखता है। कुछ लोगों ने घटना स्थल से भागते वक्त पकड़ने की कोशिश भी की थी लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भागने में सफल हो गया।
सीओ नकुड़ अरविंद पुंडीर और कोतवाल किरणपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता सतीश कुमार चैधरी की तहरीर पर हत्यारोपी सौरभ और उसके भाई शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज एक हत्यारोपी सौरभ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
पति की हैवानियत, जुआ खेलने से रोकने पर गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतारा
पूछताछ में सौरभ ने पुलिस को बताया कि अंकित उनके साथ गाली.गलौच करता था। उन पर धौंस जमाता था। इससे परेशान होकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।