Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सहारनपुर हादसा: मृतकों के आश्रितों को मिलेगा दो-दो लाख रुपए मुआवजा

Saharanpur accident

Saharanpur accident

सहारनपुर। जनपद में सरसावा के गोविंदपुर में पटाखा फैक्टरी (Saharanpur accident) में हुए विस्फोट में मारे गए पांच मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायल को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इनको मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि दी जाएगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव बृजेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी किए पत्र में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतकों राहुल कुमार, सागर सैनी, कार्तिक, वर्धनपाल, सुमित के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायल वंश शर्मा को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल्द इनको यह धनराशि चेक के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी।

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत

सांसद हाजी फजलुरर्हमान ने गांव सलेमपुर और बलवंतपुर पहुंचकर पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। इसके साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले अधिकांश छात्र हैं, जो पार्ट टाइम जॉब करते थे। सरकार को चाहिए कि वह इस हादसे के कारणों का पता लगाए और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे।

इस दौरान ऋषिपाल, प्रेमचंद खन्ना, सन्नी जरावरे, मोहम्मद सलीम, असलम, सय्यद हस्सान मौजूद रहे।

सीएम योगी ने मांगी सहारनपुर पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे की रिपोर्ट

Exit mobile version