Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैफ अली खान : ‘मुझे भी अपनी फिल्मों ने निकाला गया, मैंने भी पॉलिटिक्स देखी है’

Saif Ali Khan

सैफ अली खान

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है। इस बीच सैफ अली खान ने बताया है कि सालों पहले उन्हें भी उनकी फिल्म से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड की पॉलिटिक्स का सामना कर चुके हैं।

आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश किए जारी

सैफ अली खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए भी यह आसान रहा है। कुछ लोगों को लगता है कि अच्छा! आपके लिए था। लेकिन मैंने भी कई चीजों का सामना किया है। मैं कुछ फिल्मों में जैसे ‘सुरक्षा’ और ‘एक था राजा’ में थर्ड लीड अदा किया है। इन फिल्मों के बारे में कोई जानता भी नहीं है।’

सैफ ने आगे कहा, ‘लेकिन मैंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं यहां क्या कर रहा हूं। मुझे पता था कि मैं क्या कर रहा। मैं पैसे कमाने और नौकरी करने की कोशिश कर रहा था।’ बॉलीवुड में पॉलिटिक्स पर बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘यहां कुछ कहानियां ऐसी हैं जो आती और जाती हैं। आमतौर पर ऐसा होता है ‘ओह, मुझे नहीं पता, यह फिल्म जो हमने आपको ऑफर की गई थी, अब आपके लिए नहीं है क्योंकि इसके पीछे कुछ पॉलिटिक्स है’। तो आप ऐसे बर्ताव करते हैं कि ‘अच्छा, ठीक है वाह’। तो यह सब हुआ है।’

शाहरुख की बेटी सुहाना की रोते हुए फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल

सैफ ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा था जिसके बारे में कुछ नहीं कर सका। यह इसलिए क्योंकि मैं बहुत छोटा था। जब दूसरी बार उन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो, मैंने खुद ही फोन किए और कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते। इसके बाद वह ऑफर मिला। तब मेरे मैनेजर ने कहा था ‘वाह’।’

Exit mobile version