Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बजट फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान ने अपने किरदार को लेकर किया खुलासा

Saif Ali Khan reveals his character in the big budget film Adipurush

Saif Ali Khan reveals his character in the big budget film Adipurush

बड़े पर्दे की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली के बाद अब दूसरी बड़ी फिल्म बनने की पूरी तैयारी कर रही है प्रभास। बता दे इस फिल्म का नाम आदिपुरुष दिया गया है। बता दे फिल्म पहले से ही अपनी कहानी के साथ किरदार और कलाकारों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में पटौदी खानदान के चिराग सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। रिपोर्ट्स पहले से ही सामने आ चुकी है कि उनके किरदार पर वीएफएक्स का काम किया जाएगा। अब हाल ही में सैफ अली खान ने आदिपुरुष में अपने किरदार का खुलासा किया है। आपको बता दें कि आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ के करीब मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है। सैफ अली खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बनने वाली है। सैफ अली खान ने बताया है कि निर्देशक ओम राउत ने मुझे मुझसे बड़ा बनाने की योजना बनाई है। इसमें कुछ चालकी होंगी। लेकिन ज्यादातर चीजें ओरिजनल बेस्ड होंगी।

फिल्म कंपेनियन को दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपने किरदार को लेकर ये साफ किया कि राणव के किरदार को विशाल दिखाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि ओम राउत चाहते हैं कि हम ट्रेनिंग लें। ताकि रावण का किरदार एक दम कठोर दिखाई दे। उन्होंने आगे ये भी बोला कि रावण हमारे देश का दानव लेकिन एक बलवान राजा कहा जाता है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी व उनके शिष्य आनंद का विवाद समाप्त

इतना ही नहीं रावण के किरदार की तैयारी पर सैफ अली खान ने बोला कि मैं रावण के किरदार के लिए कई बार सोचता रहा कि वह क्या है, जो इस किरदार को एक दम परफेक्ट बना देगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सैफ ने कहा कि रावण का घमंड, अंहकार जिसके लिए वह जाना जाता है। सब कुछ वहीं से आता है। वो एक राक्षस है, जिसका एक सिर नहीं दस हैं।

 

 

Exit mobile version