द कपिल शर्मा शो में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। तीनों अपनी नई फिल्म भूत पुलिस को प्रमोट करेंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम बहन का किरदार प्ले कर रही हैं जिन्हें एक बहुत पुराना भूत परेशान कर रहा है। ऐसे में परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए सैफ अली खान और अर्जुन कपूर आते हैं। सैफ अली खान अपने सेंस ऑफ ह्युमर के लिए जाने जाते हैं। वो जब भी शो में आते हैं तो एपिसोड धमाल भरा होता है। वो हमेशा कई मजेदार बातें दर्शकों के साथ शेयर करते हैं।
वहीं, इस एपिसोड में भी वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। शो के दौरान सैफ अली खान से अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं कि उनके बच्चों की फेवरिट लोरी कौन सी है। इस पर सैफ अली खान ने कहा कि सारे गाने अब एलेक्सा ही गाती है। इस पर सैफ अली खान ने एक मजेदार घटना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘मैं गाता था एक गाना, समरटाइम बोल के इंग्लिश लोरी है और सारा बहुत छोटी थी उस टाइम पर। उसने आंख खोलकर बोला, ‘अब्बा प्लीज मत गाइए’य तब से मैं गा नहीं सकता। बच्चा भी बोल देता है कि मत गाओ।
Mahindra की SUV पर मिल रही है भारी छूट, जानें किस पर कितना मिलेगा डिस्काउंट
सैफ अली खान, यामी गौत और जैकलीन फर्नांडिस शो पर खूब सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगे। साथ ही कपिल शर्मा किकू शारदा, सुदेश लहरी के साथ भी हंसी के ठहाके लगाते नजर आएंगे। कपिल सैफ अली खान से मजाक करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि आपने ये जॉन्डिस शेड्डस कहां से लिया।
साथ ही सैफ अली खान शो पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोलते नजर आएंगे। आपको बता दें कि उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ कुछ दिनों पहले ही हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन मुख्य किरदार में हैं। फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।
वहीं, सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’ में नजर आएंगे। दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सैफ अली खान की भूत पुलिस में भी काफी तारीफ हो रही है।