Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छह महीने के हुए सैफीना के छोटे नवाब, करीना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी हैं। सैफीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम जहांगीर अली खान उर्फ जेह रखा है। करीना, सैफ, तैमूर और जेह इन दिनों मालदीव में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं जहां से लगातार उनकी तस्वीरें सामने आ रही हैं। आज जेह के जन्म को 6 महीने पूरे हो चुके हैं जिन्हें बधाई देते हुए करीना ने इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से जेह के साथ खूबसरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, तुम्हें हमेशा, प्यार, खुशियां और हौंसला मिले मेरी जिंदगी।

जो बंधा एक धागे में वो भाई-बहन का प्यार, इन मैसेज के साथ मनाएं रक्षाबंधन

जिंदगी के 6 महीने मुबारक। सामने आई तस्वीर में करीना बिकीनी टॉप और शॉर्ट्स में जेह को गोद लिए हुए नजर आ रही हैं।

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपनी बुक प्रेग्नेंसी बाइबिल लॉन्च की है जिसमें उन्होंने नाम का खुलासा किया है। जहांगीर का नाम सामने आते ही सैफीना को ट्रोल किया जाने लगा। इससे पहले तैमूर का नाम भी खूब विवादों में रहा था।

Exit mobile version