स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर विजिट कर इस भर्ती केलिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल है।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से सलाहकार की 10, चिकित्सा अधिकारियों (MO) की 10 और चिकित्सा अधिकारियों (OHS) की 3 रिक्तियों को भरा जाना है। इसके अलावा मैनेजमेंट ट्रेनी-टेक की 3 रिक्तियां तथा असिस्टेंट मैनेजर (सुरक्षा) की 4 रिक्तियां हैं।
87 रिक्तियां ऑपरेटर सह तकनीशियन ट्रेनी के पद के लिए हैं। 9 रिक्तियां माइनिंग फोरमैन के पद के लिए, 6 रिक्तियां सर्वेयर के पद के लिए, 20 रिक्तियां माइनिंग मेट के पद के लिए, 34 रिक्तियां अटेंडेंट/ टेक्नीशियन ट्रेनी के पद के लिए, 50 रिक्तियां माइनिंग सरदार के पद के लिए और 8 रिक्तियां अटेंडेंट/ ट्रेनी के पद के लिए हैं।
बुध और गुरु ने रेवती नक्षत्र में किया प्रवेश, इन जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
उम्मीदवारों को कार्यकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रेड S-3 के पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है और ग्रेड S-1 के पदों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है।