Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन अब 18 दिसंबर तक

sainik school

सैनिक स्कूल

हरियाणा| अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर 2020 कर दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। कक्षा छठी व कक्षा नौंवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 7 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। स्कूल के उप- प्राचार्य कमल सिंह रावत ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शहर के सेक्टर चार स्थित सीनियर सिटीजन क्लब की बैठक शनिवार को क्लब प्रधान हरीश कुमार मलिक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें क्लब की अनेकों समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। क्लब के महासचिव डा. कंवर सिंह यादव ने बताया कि क्लब की सभी समस्याओं के समाधान हेतु जिला समाज कल्याण विभाग ने इन्वेस्टिगेटर के रूप में कपूर सिंह की नियुक्ति कर दी है।

सेना भर्ती रैली में 45% अंकों के साथ 10वीं पास करें आवेदन joinindianarmy.nic.in पर

क्लब के केयर टेकर की नियुक्ति भी अगले मास कर दी जाएगी। यादव ने शनिवार को 20 नये लोग क्लब में शामिल हुए। प्रधान हरीश कुमार ने कहा कि क्लब की समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को अगवत कराया जाता रहा है। जिसके बाद अब प्रशासन ने क्लब की सुध ली है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

इस अवसर पर डा. रामौतार, एकलव्य, डा. लक्ष्मीनारायण शर्मा, जगदीश चंद्र यादव, सुखदेव आर्य, रामोतार यादव, मधु गुप्ता, कर्णसिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, जौहरी सिंह, पृथ्वीसिंह यादव, दयाराम आर्य, मुंशीराम, गजराज सिंह जाजोरिया, लक्ष्मण सिंह जाजोरिया, प्रभुदयाल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version