Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामादल ट्रस्ट के संतों ने रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की

Darshan of Ramlala

Darshan of Ramlala

श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाये जाने की मांग संतों ने की है।

रामादल ट्रस्ट के संत धर्माचार्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन अवधि बढ़ाये जाने की पत्र के माध्यम से मांग किया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम पाली में सुबह सात बजे से बारह बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से आठ बजे रात्रि तक रामजन्मभूमि पर रामलला का दर्शन की अवधि बढ़ायी जाय।

डेटा सेंटर पार्क भविष्य के विकास की आधार शिला : योगी

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय पर सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक प्रथम पाली और द्वितीय पाली में दो बजे से छह बजे तक रामलला के दर्शन होते हैं।

संतों ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे दूरदराज से श्रद्धालुओं का आना-जाना भी हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के हटते ही रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या काफी हो जायेगी इसलिए दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की गयी है।

Exit mobile version