दिवंगत सुपरस्टार एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के जन्मदिवस की 100वीं वर्षगांठ (Birth Anniversary) को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल सायरा बानो (Saira Bano) भावुक हो गईं। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को ‘Dilip Kumar Hero of Heroes’ टाइटल दिया गया था। स्क्रीनिंग के वक्त दिलीप कुमार का पोस्टर देखते हुए दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की आंखों से आंसू छलक आए।
जब सायरा (Saira Banu) ने छुआ दिलीप का पोस्टर
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सायरा बानो को दिलीप कुमार का पोस्टर छूकर उन्हें महसूस करते और फिर किसी तरह अपनी भावनाओं के सैलाब को काबू करने की कोशिश करते देखा जा सकता है। सायरा बानो इस खास मौके पपर फरीदा जलाल और अन्य सेलेब्रिटीज के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था।
दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी थीं सायरा (Saira Banu)
दिलीप कुमार के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘शायद ही किसी ने किसी को इतनी मोहब्बत की होगी।’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘उनका प्यार हमारे लिए एक उदाहरण है।’ बता दें कि सायरा बानो दिलीप कुमार की दूसरी पत्नी थीं। दिलीप की पहली शादी साल 1981 में आसमां रहमान से हुई थी।
हनीमून पर दिखना चाहती हैं आकर्षक, करें इन ट्रेंडी ड्रेस का चुनाव
हर कदम पर दिलीप के साथ थीं सायरा (Saira Banu)
इसके बाद साल 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की और यह रिश्ता सुपरस्टार की जिंदगी के अंत तक कायम रहा। साल 2021 में दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन जब तक दिलीप कुमार इस दुनिया में रहे तब तक सायरा हर कदम पर उनके साथ खड़ी थीं। सायरा कई बार दिलीप कुमार के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं।