Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम्हीं मेरा तकिया हो’, डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो को आई दिलीप कुमार की याद

dilip kumar

dilip kumar

बॉलीवुड के लेजेंड्स में से एक दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी पत्नी, वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Bano) ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए एक लंबा सा नोट शेयर किया है।

सायरा (Saira Bano) ने अपने नोट में दिलीप साहब से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने बताया कि एक समय दिलीप कुमार को इनसोम्निया की गंभीर शिकायत थी, यानी उन्हें नींद ही नहीं आती थी। उन्होंने इसके लिए दवाई भी ली थी लेकिन वो भी बेअसर रही थी।

सायरा के आने के बाद ही सो पाए दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

अपने नोट में सायरा बानो ने बताया, ‘साहब (Dilip Kumar) एक ऑल टाइम ग्रेट एक्टर थे। उनके लिए हर चीज उपलब्ध थी, फिर भी बहुत लोगों को नहीं पता कि उन्हें गंभीर इनसोम्निया था। हमारी शादी से पहले, दवा लेने के बाद भी, वो सुबह तक जागते रहते थे। हालांकि, एक बार जब हमारी शादी हो गई और एक दूसरे के बिना हमारा रहना मुश्किल हो गया, तब वो वक्त पर सोने लगे। उन्होंने मुझे एक क्यूट निकनेम भी दिया था, बड़े प्यार से ये कहते हुए कि ‘सायरा, तुम मेरी नींद की गोली हो, तुम्हीं मेरा तकिया हो।’ वो जिस प्यार से ये कहते थे, उसे याद करके मैं आजतक हंस पड़ती हूं।’

सायरा ने दिलीप साहब (Dilip Kumar) का एक और किस्सा बताया, जब उन्होंने सायरा के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा था। इस नोट की फोटो शेयर करते हुए सायरा ने बताया कि उन्हें म्यूजिक का बहुत शौक था, इसलिए उनके घर पर अक्सर ही एक दरबार सा जमा रहता था, जहां आर्टिस्ट आकर म्यूजिक प्रेजेंट करते थे।

सायरा ने बताया, ‘साहब अक्सर, नींद लेने के लिए दरबार से सरक लिया करते थे। ऐसी ही एक शाम को, दरबार से गायब हो जाने के बावजूद, उन्हें मेरे बिना नींद ही नहीं आ रही थी। तो उन्होंने मुझे एक नोट लिखा, ‘नींद आ रही है, आपकी क्या सलाह है आंटी??… 100% आपका।”

सायरा ने कहा कि ये नोट वो दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के उन फैन्स, दोस्तों परिवार और शुभचिंतकों के लिए लिख रही हैं जो आज भी हर मौके पर उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजते हैं।

1922 में जन्मे दिलीप कुमार ने 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से डेब्यू किया था और वो ‘आन’, ‘दाग’, ‘मधुमती’ और ‘नया दौर’ जैसी कई आइकॉनिक हिंदी फिल्मों में नजर आए। उनका निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था।

Exit mobile version