Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सायरा बानो को आई ‘साहिब’ की याद, शेयर की दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा तस्वीरें

Saira Banu

Saira Banu

बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने फिल्म सगीना में दिवंगत दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

तपन सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म सगीना में सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर सगीना की कुछ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, फिल्म सगीना मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। यह मजदूरों के आंदोलन की सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है। एक फैक्टरी मजदूर सगीना बेहद ईमानदार, आक्रामक और प्यारा किरदार है, जो उत्तर-पूर्वी भारत के चाय बागानों में ब्रिटिश मालिकों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला पहला व्यक्ति था। वह मजदूर संघ का नेता बन जाता है।

मैं इस बात से बेहद खुश थी कि दिलीप कुमार (साहिब) और तपन सिन्हा साथ काम कर रही हूं।वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों की विचारधारा भी समान थी। उन्होंने गयाबारी में बहुत ही सहज माहौल में फिल्म शूट करने का फैसला किया था। जब हम वहां आउटडोर शूटिंग पर थे तो साहिब ने गार्डन में पूरी टीम के लिए सबसे पहले बैडमिंटन कोर्ट लगाया, जिससे शाम को सभी एक साथ खेल सकें। बैडमिंटन खेलने के बाद सभी लोग शाम को घर में खूब हंसी-तफरी किया करते थे।

सायरा बानो (Saira Banu) ने लिखा, फिल्म सगीना का मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है, जब सगीना अपने दफ्तर में बैठा एकदम ऊबा हुआ है और घुटन महसूस कर रहा है। वह मजबूर होकर हरे-भरे खुले मैदान में ताजी हवा में सांस लेने के लिए बाहर निकलता है। तभी अचानक से एक ट्रेन गुजरती है, जिसके साथ वह खुद भी दौड़ने लगता है। साहब का यह सीन बहुत उम्दा था।

Exit mobile version