दिलीप कुमार को गुजरे हुए अब लगभग 2 महीने से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सायरा बानो उनकी मौत के गम से नहीं उबर पा रही हैं। 54 सालों से कुमार के साथ रहने वाली सायरा बानो के लिए अब एक-एक सांस लेना मुश्किल है। भारी सदमे का गहरा असर उनकी तबियत पर हुआ है। बीते तीन दिनों से वे हिंदुजा अस्पताल में एक आईसीयू में भर्ती हैं।
सीएम योगी ने लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाभी, खुशी से भावुक हुए लोग
डॉक्टर अब सायरा बानो की तबीयत को स्थिर बता रहे हैं, मगर उनका बीपी अब भी सामान्य नहीं हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल कम ही रहता है, जिसकी वजह से सायरा को सांस लेने में परेशानी हो रही है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें और तीन या चार दिन अस्पताल में ही रहना पड़ेगा।
एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर मुकदमा दर्ज, महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
परिवार के करीबी लोग बताते हैं कि सायरा दिलीप जी की मौत के गम में अपने आप में ही सिमट गई हैं। वह किसी से कोई भी बात नहीं करतीं, ना किसी से मिलती हैं। करीब 2 महीने पहले 7 जुलाई को दिलीप कुमार की मौत ने उनके लाखों चाहनेवालों के साथ-साथ सायरा को गम में डुबो दिया था।