नई दिल्ली| साल 2020 में हमने कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को खो दिया। 1 जून को वाजिद खान इस दुनिया को छोड़कर चले गए तो वहीं 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। हाल ही में वाजिद के भाई साजिद खान ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सुशांत और उनके परिवार को लेकर बात की। साजिद ने कहा, मुझे सुशांत काफी पसंद थे। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। मैंने उन्हें जिम में कई बार देखा था, लेकिन मिला सिर्फ एक बार था। मुझे सुशांत के लिए काफी बुरा लग रहा है।
अनुष्का शर्मा ने कहा- ना भूलने वाली यादों के लिए शुक्रिया महेंद्र सिंह धोनी
साजिद ने कहा, मैं खुद को बहुत अभागा मानता हूं कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पाया। काश मैंने उनके लिए गाने बनाए होते। मैं सुशांत के लिए गाना बनाना चाहता हूं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि लोग ऐसा सोचें कि मैं उनके नाम पर पब्लिसिटी कर रहा हूं।
सुशांत के परिवार को लेकर कही यह बात
साजिद ने आगे कहा, ‘मैं उनके पिता और बहनों का दर्द समझता हूं। मेरी दुआएं उनके साथ है। मैं सुशांत की सभी बहनों को कहना चाहता हूं कि वह मुझे अपना भाई समझें और अकेला न महसूस करें। हम उनके साथ हैं’।
साजिद ने कहा, ‘मैं जिस कमरे में बैठता हूं वहां दीवार पर वाजिद की तस्वीर है। मैं तस्वीर के सामने जाकर खड़ा हो जाता हूं और उससे बात करता हूं। मैं आज भी वाजिद को वॉट्सऐप पर ‘जीत जाएंगे हम’ गाना भेजता हूं। कभी तो मैं उसके नंबर पर कॉल करता हूं या फिर मैसेज करके पूछता हूं कि हमारा गाना कब रिलीज हो रहा है। मैं अभी उस अवस्था से बाहर नहीं निकलना चाहता हूं। शायद कुछ वक्त बाद मैं वाजिद के फोन से लोगों को कॉल करुं।’
सुशांत को याद कर अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
साजिद ने बताया, शुरुआत में तो मैं काफी रोया करता था लेकिन, अब ऐसा नहीं है। मैं हंसता हूं मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरे पास ही बैठा हुआ है। मैं कभी पास रखी खाली कुर्सी से भी बात करता हूं।