Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सकट चौथ 2021: आज रखा जाएगा संकष्टि चतुर्थी का व्रत, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद

vinayak chaturthi 2021

vinayak chaturthi 2021

माघ माह में आपने वाली सकट चौथ का खास महत्व होता है. इसे तिलकुट चौथ, संकटा चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टि चतुर्थी नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ (Sakat Chauth) भगवान गणेश को समर्पित होता है. सकट चौथ का व्रत संतान के लिए रखा जाता है. इस व्रत को रखने से सभी संकट दूर हो जाते हैं. इस बार सकट चौथ 31 जनवरी को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेश के प्रतिरूप चन्द्रदेव को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है.

इस व्रत को सुहागन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और संतान सुख के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत को भी करवाचौथ की तरह निर्जल रखा जाता है. सकट चौथ के व्रत में चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत का समापन किया जाता है.

आइए जानते हैं आपके शहर में कितने बजे होंगे चंद्रमा के दर्शन-

जानें आपके शहर में कब दिखेगा चांद

दिल्ली- 20:40

यूपी- 20:39

लखनऊ- 20:27

वाराणसी- 20:20

गाजियाबाद- 20:40

पटना- 20:11

रांची- 20:12

बरेली- 20:32

भागलपुर- 20:03

प्रयागराज- 20:25

मेरठ- 20:39

गया- 20:12

मुंबई- 21:07

इंदौर- 20:52

पुणे- 21:04

Exit mobile version