सकट चौथ (Sakat Chauth) का व्रत ज्यादातर उत्तर भारत में मनाया जाता है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और बच्चों की खुशहाली के लिए करती हैं। सकट चौथ के दिन इस व्रत को केवल महिलाएं ही कर सकती हैं। सकट चौथ पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। यदि आप सच्ची श्रद्धा से बप्पा की विधि-विधान से पूजा करते हैं, तो वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा आप पर बरसाते हैं।
सकट चौथ (Sakat Chauth) तिथि
पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 29 जनवरी 2024 को सुबह 06:10 बजे शुरू होगी और अगले दिन 30 जनवरी 2024 को सुबह 08:54 बजे समाप्त होगी। ऐसे में सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी 2024 को रखा जाएगा। सकट चौथ के दिन सर्वोत्तम अमृत योग सुबह 07:11 बजे से सुबह 08:32 बजे तक रहेगा और शुभ योग सुबह 09.43 बजे से 11.14 बजे तक रहेगा। पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 4.37 से शाम 7.37 बजे तक रहेगा।
सकट चौथ (Sakat Chauth) पूजा विधि
– सकट चौथ (Sakat Chauth) के दिन सबसे पहले स्नान आदि करके स्वयं को पवित्र कर लें।
– पवित्र होकर साफ-सुथरी और पवित्र जगह का चुनाव करें।
– उस स्थान पर गणेश की प्रतिमा स्थापित करें और गंध, अक्षत, कुमकुम, हल्दी, रोली, मोली से आदि अर्पित करें।
– इस दिन गणेश चालीसा या मंत्र का जाप करने के साथ-साथ भगवान गणेश को दूर्वा, फूल चढ़ाएं।
– भगवान गणेश की सुगंधित धूप और घी का दीपक जलाएं और फिर भगवान गणेश की आरती करें।
– आरती के बाद भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में मिठाई, बेसन के लड्डू, फल और दूध चढ़ाएं।
– भगवान गणेश का मंत्र “ओम गं गणपतये नमः” का जाप 108 बार करें।