Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़कीं साक्षी धोनी ने किया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंपायर के ऊपर गुस्सा होते हुए देखा गया। यह दूसरा मौका है, जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धोनी ने अपना आपा खोया हो, इससे पहले 2019 में भी इसी टीम के खिलाफ एक बार धोनी का गुस्सा अंपायर पर निकल चुका है।

धोनी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के को लेकर फैन्स और हेटर्स के बीच छिड़ी बहस

दरअसल मैच के दौरान अंपायर ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज टॉम कुर्रन को पहले आउट दिया और फिर अपना फैसला बदल दिया और तीसरे अंपायर की मदद ली। उस समय राजस्थान रॉयल्स के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी अंपायर के इस फैसले को लेकर एक ट्वीट किया, हालांकि उन्होंने बाद में वो ट्वीट डिलीट कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 18वें ओवर में टॉम कुर्रन को आउट दिए जाने के बावजूद रिव्यू लेने के अंपायरों के फैसले से धोनी नाखुश दिखे। दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी द्वारा गेंद पकड़े जाने के बाद मैदानी अंपायर सी शम्सुद्दीन ने टॉम कुर्रन को आउट दे दिया। राजस्थान के पास रिव्यू नहीं बचा था और बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगा।

कप्तान धोनी ने बताया- आखिर क्यों वो बैटिंग ऑर्डर में आए इतना नीचे

टॉम ने 9 गेंद पर 10 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 216 रन बनाए, जवाब में सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन ही बना सका। धोनी 17 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच सीएसके के हाथ से फिसल चुका था।

Exit mobile version