Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘बबीता फोगाट ने WFI का अध्यक्ष बनने के लिये पहलवानों को भड़काया’, साक्षी मलिक का बड़ा दावा

Sakshi Malik

Sakshi Malik

नई दिल्ली। महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने BJP नेता बबीता फोगाट को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। साक्षी मलिक ने दावा किया है कि महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने पहलवानों को उकसाया था, क्योंकि उन्हें बृजभूषण के पद का लालच था।

दरअसल, साक्षी मलिक (Sakshi Malik) से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अक्सर आरोप लगते रहे कि कांग्रेस ने पहलवानों को प्रदर्शन के लिए आगे किया। इस पर महिला पहलवान ने भाजपा के दो नेताओं के प्रदर्शन में सहयोग किए जाने का दावा किया। साक्षी मलिक ने कहा, “हरियाणा भाजपा के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन की परमिशन दिलवाई थी, जो बबीता फोगाट (Babita Phogat) और तीर्थ राणा (Tirtha Rana) हैं। बबीता ने हमें अप्रोच किया था क्योंकि उसके मन में लालच था कि उन्हें बृजभूषण शरण सिंह वाला पद मिल जाए। हमें भी लगता था कि अगर बबीता फोगाट को पद मिलेगा तो कुछ अच्छा होगा, लेकिन हमें नहीं पता था वो हमारे साथ इतना बड़ा खेल कर जाएगी।”

साक्षी ने आगे कहा, “हमें यकीन था कि बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल होंगी और एक खिलाड़ी होने के नाते आवाज उठाएगी कि उनके खेलने के दौरान भी वो सारी चीजें हुई हैं।” महिला पहलवान ने इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ होने की बात को नकार दिया।

उन्होंने (Sakshi Malik) आगे कहा, “विनेश फोगाट ने प्रूव कर दिया, वे ओलंपिक तक फिर खेलने गई। अगर खत्म हो गई होती तो उन्हें ओलंपिक तक कोई नहीं जाने देता। इससे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की वो बात तो झूठी सिद्ध हो गई कि ये लोग खत्म हो चुके हैं, इसलिए प्रदर्शन किया।”

16 दिन बाद सोनम वांगचुक का अनशन खत्म, बोले- हमारी मुख्य अपील का समाधान हुआ

साक्षी मलिक ने यह भी दावा किया कि पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सारी समस्याएं बतायी थीं, जिसके बाद कोई कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “हमने सीधा जाकर प्रदर्शन शुरू नहीं किया था, बल्कि विनेश फोगाट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से पहले मुलाकात कर सारी प्रोब्लम बताई थी। इसके बाद कोई रिपॉन्स नहीं आया, तभी हमने प्रोटेस्ट का रास्ता चुना।”

Exit mobile version