जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण कार्यों में अनियमितता पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने 32 प्रधानाध्यापकों का वेतन भुगतान रोक दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में अवस्थापना कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 , 2018-19 व 2019-20 में धन आवंटित किया गया था।
एक दर्जन पक्षियों के मरने से प्रयागराज में बर्डफ्लू की दहशत से मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि कार्यों की जांच के लिए सत्यापन टीम गठित की गई थी, जिसके द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता पायी गई।
सिंह के अनुसार इस आरोप में शुक्रवार को जिले के 32 प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई।