Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस विभाग में रुका सात हजार से अधिक अभियंताओं व अन्य कर्मियों का वेतन, जानें पूरा मामला

Power Corporation

Power Corporation

लखनऊ। पावर कार्पोरेशन (Power Corporation) और विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों ने अपनी चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। इनके खिलाफ प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। निर्देश दिया है कि जब तक ये कार्मिक संपत्ति का ब्यौरा नहीं देंगे, तब तक उनका सितंबर माह का वेतन नहीं दिया जाएगा।

पावर कार्पोरेशन (Power Corporation) व विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत अभियंता चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा देने से कतराते रहते हैं। उन्हें डर रहता है कि कहीं संपत्ति का ब्यौरा सही दे दिया तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू हो सकती है। ऐसे में वे विभागीय निर्देश के बाद भी ब्यौरा देने में आनाकानी करते रहते हैं। यही वजह है कि संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए कार्पोरेशन प्रबंधन ने 19 जनवरी को ही निर्देश दिया था।

साफ कहा था कि सभी अभियंता और अन्य कार्मिक 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें। इसके बाद भी 7572 कार्मिकों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है।

इस राज्य में 23000 से अधिक पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं

ऐसे में कार्पोरेशन प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों और निदेशक (कार्मिक) को निर्देश दिया है कि ब्यौरा नहीं देने वालों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया जाए। संबंधित कार्मिक जब तक चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं देते हैं, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।

निगमवार ब्यौरा नहीं देने वाले कार्मिक

– मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 3033
– पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 1674
– पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 1669
– दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम 981
– पावर कार्पोरेशन मुख्यालय 170
– कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी 45

Exit mobile version