Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खादी महोत्सव में 470 लाख के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की हुई बिक्री : सहगल

नवनीत सहगल Navneet Sehgal

नवनीत सहगल

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 23 जनवरी से 07 फरवरी तक आयोजित खादी महोत्सव में 470 लाख रुपये के खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हुई है।

महोत्सव में सबसे अधिक बिक्री करने वाली तीन-तीन खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयाें को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव, डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में स्वराज्य आश्रम कानपुर, श्री गांधी आश्रम लखनऊ तथा ग्राम सेवा संस्थान फतेहपुर खादी संस्थाओं ने सर्वाधिक बिक्री के लिए क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उत्तराखंड त्रासदी : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख मुआवजे का ऐलान

स्वाराज्य आश्रम ने 22.48 लाख रुपये, गांधी आश्रम ने 10.98 लाख रुपये तथा ग्राम सेवा संस्थान ने 6.48 लाख रुपये के खादी परिधानों की बिक्री है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीतापुर के श्री शकील, हरिद्वार की दिपांशी ग्रामोद्योग संस्थान तथा आजमगढ़ के सोहित कुमार प्रजापति ने ग्रामोद्योग उत्पादों की सर्वाधिक बिक्री करके पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनकी बिक्री क्रमशः 26.94 लाख रुपये, 14.41 लाख रुपये तथा 6.68 लाख रुपये रही है।

Exit mobile version