Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलिल अंकोला बने मुंबई के नए चीफ सिलेक्टर

Salil Ankola

Salil Ankola

नई दिल्ली| मुंबई की टीम ने जनवरी से शुरू हो रहे घरेलू सत्र के लिए भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला को अपना नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त किया है। अंकोला ने भारत के लिए 20 वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 15 विकेट अपने नाम की थी। भारत का घरेलू सत्र जनवरी से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से शुरू होगा। कोरोना वायरस के चलते इस साल घरेलू सीजन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा रहा।

अजिंक्य रहाणे की गलती से विराट कोहली हुए रनआउट

सलिल अंकोला ने अलावा, उनकी कमिटी में मुंबई क्रिकेट संघ ने संदीप पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर, और रवि कुलकर्णी को शामिल किया है। हालांकि, अभी मुंबई के मुख्य कोच के नाम का ऐलान नहीं किया गया है और मुंबई क्रिकेट संघ के अनुसार, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी से होगा। मुख्य चयनकर्ता के तौर पर चुने गए सलिल अंकलो ने अपने करियर के दौरान एकमात्र टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला साल 1989 में खेला था।

Exit mobile version