Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलीम खान नहीं बनाना चाहते थे सलमान को एक्टर, जानिए क्या था कारण

Salim Khan did not want to make Salman an actor, know what was reason

Salim Khan did not want to make Salman an actor, know what was reason

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) आज बॉलीवुड के सबसे कमाऊ स्टार्स में से एक हैं। इतना ही नहीं उनकी हा फिल्म हिट की गारंटी से आती हैं। सुल्तान सलमान की हर फिल्म टिकट विडों पर 200 या 300 करोड़ का बिजनेस आसानी से कर जाती है। इस बीच फिल्म को क्रिटिक्स भले ही कितने भी खराब रिव्यूज़ मिलें, लेकिन सलमान की फिल्में हर बार कमाई के रिकॉर्ड्स बनाती हैं। खुद सलमान भी फिल्मों में काम करने के लिए मुंहमांगी फीस वसुलते हैं। कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के फिल्मी करियर को बनाने का क्रेडिट भी सलमान को जाता है। सलमान खान आज शोहरत की जिस बुलंदी पर बैठे हैं वहां पहुंचना हर किसी की किस्मत में नहीं होता।

लेकिन अब उनको लेकर एक नई बात सामने आई है। दरअसल सलमान ने अपने पापा सलीम खान(Salim Khan) की एक ख्वाहिश(Wish) को पूरा कर दिया होता तो वो आज एक्टर(Actor) नहीं बल्कि क्रिकेटर(Cricketer) होते। जी हां, बड़े बेटे सलमान को लेकर सलीम खान की हमेशा से ये ख्वाहिश रही थी, कि सलमान क्रिकेटर बनें। क्योंकि उन्हें लगता था कि सलमान का भविष्य इस फील्ड में उज्जवल रहेगा। शॉकिंग बात तो ये है कि सलीम खान ने पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी से सलमान को क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई थी। सलीम दुर्रानी को भी सलमान के खेलने में काफी संभावनाएं दिखी थीं। लेकिन अफसोस सलमान को एक खिलाड़ी के टफ लाइफस्टाइल में फिट होना सबसे ज्यादा मुश्किल काम लगा था। जिसके चलते उन्होने क्रिकेटर बनने का सपना त्याग दिया और एक्टिंग में इंट्रस्ट दिखाने लगे।

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता का वीडियो हुआ वायरल

इस किस्से का खुलासा खुद सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। तब सलमान ने बताया था कि ‘मेरे पिता चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेंलू। मैं उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर सकता था। लेकिन मैं रोज़ सुबह 5:30 बजे प्रैक्टिस के लिए नहीं जा पाता था। ये मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था। जिसकी वजह से क्रिकेट मेरे लिए ज्यादा मुश्किल होता।’

 

 

 

Exit mobile version