Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इंडियन आइडल 12’ के जज रह चुके सलीम मर्चेंट बोलेे, हाँ हमें…

Salim Merchant, who was the judge of 'Indian Idol 12', said, yes, we ...

Salim Merchant, who was the judge of 'Indian Idol 12', said, yes, we ...Salim Merchant, who was the judge of 'Indian Idol 12', said, yes, we ...

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) भी इन दिनों विवादों से घिरा हुआ है। बता दे यह विवाद इस आरोप से शुरू हुआ कि शो में गेस्ट को बुलाकर उन्हें कंटेस्टेंट्स की प्रशंसा करने को कहा जाता है। इस रियलिटी शो में किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष एपिसोड का प्रसारण किया गया। उस शो में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। शो के बाद उन्होंने कहा था कि मेकर्स ने उनसे उनकी राय के विपरित कंटेस्टेंट्स की प्रशंसा करने को कहा था।

अब हाल ही में शो में ‘इंडियन आइडल 12’ बतौर जज शामिल हो चुके सिंगर-कंपोजर सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने भी इस विवाद में अपनी राय जाहिर की है। बता दे वे इंडियन आइडल में पहले जज रह चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सलीम से यह पूछा गया था कि जब वे शो में बतौर जज शामिल हुए थे तो क्या उन्हें भी कंटेस्टेंट्स की प्रशंसा करने को कहा गया था। जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि हां, उनसे भी ऐसा करने को कहा गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं। इंटरव्यू में सलीम मर्चेंट ने आरजे सिद्धार्थ कनन को बताया कि, ‘हां मुझसे भी ऐसा करने को कहा गया था, लेकिन आपको ईमानदारी से बताऊं तो मैंने उनकी बात कभी नहीं मानी। इसी कारण से आज मैं बतौर जज किसी शो में शामिल नहीं हूं।’

सिल्क साड़ी में मोनालिसा ने ढाया कहर, फैंस ने की जमकर तारीफ

मर्चेंट ने आगे कहा कि, ‘मैं कंटेस्टेंट्स की तारीफ इसलिए नहीं करता था कि मुझे ऐसा करने को कहा गया था बल्कि इसलिए करता था कि मैं उनमें खामियों की जगह खूबियां देखता था। मैं मानता हूं कि यदि किसी सिंगर की तारीफ की जाए तो वह बेहतर कर सकता है। कंटेस्टेंट्स का मूल्यांकन करने के दौरान आपको उदार होना पड़ता है। कई बार ऐसा हुआ कि शो के डायरेक्टर्स ने कहा- प्लीज आप लोग निगेटिव मत बोलिए।  फिर भी मैं इस मामले में थोड़ा स्मार्ट हूं। मैं कमियां हमेशा निकाल देता हूं, लेकिन अपने तरीके से ऐसा करता हूं।’

 

Exit mobile version