Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डकैती में फरार शातिर अपराधी सलमान साथियों समेत गिरफ्तार, असलहे व कार बरामद

arrested

arrested

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने डकैती केस में फरार चल रहे शातिर अपराधी सलमान खान उर्फ चिकना को उसके गैंग के चार सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है। सलमान पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सलमान के साथ गिरफ्तार किये गये उसके साथियों में मो. इरफान निवासी सरौली, थाना कोहडौर, प्रतापगढ़, अब्दुल सलीम खॉ निवासी चिलबिला, थाना कोतवालीनगर, प्रतापगढ़, अंसार अहमद निवासी रामापुर, विजरा, पोस्ट कोहडौर, थाना कोहडौर, प्रतापगढ़ और जुबैर अली उर्फ सोनू निवासी नहवइया छितपालगढ़, थाना मान्धाता, प्रतापगढ़ हैं।

इनके पास से पिस्टल (.32 बोर), 2 कारतूस, तमन्चा (315 बोर), कारतूस, 4 देशी बम, कार यूपी-72-बीए-1250, 6 मोबाइल, 5 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 डीएल और 4680 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

कैंप लगाकर श्रमिकों का हुआ पंजीकरण, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसटीएफ की टीम फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी कर रही थी कि इस दौरान सूचना मिली कि प्रतापगढ़ से डकैती के केस में फरार चल रहा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित शातिर ट्रक लुटेरा पुन: लूट की फिराक में महरूपुर हाईवे पुलिया के नीचे एकत्र होकर अपने 4 साथियों के साथ योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। पुलिस टीम ने मुठभेड़ में अभियुक्तों  को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त सलमान खान उर्फ चिकना ने बताया कि 22 अगस्त 2020 की रात्रि में मैंने अपने साथियों नन्हें उर्फ इस्तियाक, सहबान, कलीम, मो. तबसीर उर्फ तफ्सीर व साहिल के साथ मिलकर एक सरिया लदे टेलर को लूट लिया था, जिसमें मो. तबसीर उर्फ तफ्सीर व हमारे अन्य दो साथी टेलर व माल के साथ पकड़े जा चुके हैं।

CRPF जवान ने अपने साथियों पर चलाई गोलियां, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

वह इस केस में फरार चल रहा था। उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ नागपुर, महाराष्ट्र, इन्दौर आदि शहरों में ग्राहक सेट करके उनकी मॉग के अनुसार लूट करते थे।

Exit mobile version