नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर सलमान खान के जीवन से जुड़ी रोचक जानकारियां पढ़िए। सलमान खान बॉलिवुड के भाई कहे जाते हैं और वह कई फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा वह कई सफल फिल्मों का प्रॉडक्शन भी कर चुके हैं। सलमान खान ने अपने फैंस से निवेदन किया है कि वह इस वर्ष उनके घर के पास ना जाएl
मुंबई ने नहीं दिया सिग्नल तो गुजरात में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
यह रहे सलमान भाई के जीवन जुड़े कुछ अहम बातें :
- प्रति वर्ष सलमान खान अपना जन्मदिन अपने फार्महाउस पनवेल पर परिवार के साथ मनाते हैंl सलमान खान को जन्मदिन पर केक काटना पसंद नहीं हैl इसके चलते सलमान खान का केक उनके भतीजे काटते हैंl
- सोहेल खान के बेटे निर्वाण और अरहान सलमान खान के बहुत करीब हैl सलमान खान उन्हें अपने बच्चे जैसा मानते हैंl निर्वाण बॉलीवुड में अभिनेता बनना चाहते हैं और वह सलमान खान से लगातार सलाह और मार्गदर्शन लेते रहते हैंl
- सलमान खान को सिवाय मां सलमा और हेलन के किसी का भी फिजिकल टच पसंद नहीं है, उनके दोस्तों को भी वह दूर से ही गले लगते हैं सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी कभी उनके पास जाने की कोशिश नहीं करतेl सलमान खान व्यक्तिगत तौर पर निजी रहना चाहते हैंl
- सलमान खान के दुश्मन और दोस्त जिंदगी भर के लिए होते हैंl कई बार सलमान खान के दुश्मन उनसे दोस्ती कर लेते हैंl हिमेश रेशमिया और सुभाष गई इसके ताजा उदाहरण हैl
- सलमान खान के खास दोस्त साजिद नाडियाडवाला और सिंगर कमाल खान हैl वहीं उनकी डायरेक्टर अली अब्बास जफर से भी अच्छी बनती हैl सलमान खान की पसंदीदा हीरोइन कटरीना कैफ और जैकलिन फर्नांडिस हैl
- सलमान खान ने शराब पीना छोड़ दिया है और वह दबंग 4 में भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहे हैl इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान करने वाले हैंl
- सफल अभिनेता होने के बावजूद सलमान 3 बेडरूम के अपार्टमेंट में रहते हैंl वह अपने माता-पिता के साथ रहते हैl वह उनके बिना नहीं रखना चाहतेl इसलिए उसी घर में रहते हैंl
- सलमान खान किसी अभिनेत्री को किस नहीं करते और ना ही किसी फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते हैंl
पीएम मोदी ने की ‘मन की बात’ तो किसानों ने थाली बजा कर किया विरोध
- सलमान खान 2021 में कटरीना कैफ के साथ एक और फिल्म करेंगेl इसके अलावा वह राधे मोस्ट वांटेड भाई और फिल्म अंतिम में भी नजर आएंगेl
- सलमान खान की वर्तमान में पसंदीदा अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नान्डिस और कटरीना कैफ हैl