देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा दिया है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि अभी बढ़ते मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन अभी ये ख़तरा टला नहीं हैं। बता दे करोड़ो ऐसे लोग हैं जो कि काफी ज्यादा परेशान हैं और उनके काम बंद हो चुके हैं। ऐसे में कुछ लोग हैं जो कि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उनको काफी तारीफ मिल रही है। ऐसे ही कुछ चेहरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से भी सामने आए हैं। कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। ऐसे में जिनका नाम सामने आ रहा हैं वो हैं सुपरस्टार सलमान खान जो कि इस मुश्किल वक्त में हरसंभव मदद कर रहे हैं।
आते ही अमेजॉन पर छा गई ‘द फैमिली मैन 2’, देखें रिव्यू
गौरतलब है कि अब वह इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी मदद कर रहे हैं। पता चला है कि सलमान खान ने इस काम के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है। दोनों लोग मिलकर स्ंटट आर्टिस्टों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई काफी पसंद की जा रही है और ऐसे ढेर सारे स्टंट आर्टिस्ट हैं जो कि फिल्में बंद होने के कारण बेरोजगार हैं। उनके लिए वो खाने का इंतजाम और पैसों का भी इंतजार करेंगे। इसके अलावा सलमान खान ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि इंडस्ट्री के जितने भी दिहाड़ी मजदूर हैं उनके खाते में वो सीधे पैसे ट्रांसफर करेंगे।