देशभर में कोरोना वायरस ने एक बाद फिर कोहराम मचा रखा है। कोविड 19 (Covid 19) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले साल कोविड के जंग लड़ने के लिए सलमान खान(Salman Khan) ने जरूरतमंद की मदद के लिए खाने के किट्स और पैसे डोनेट किए थे।
कार्तिक को रिप्लेस कर धर्मा प्रोडक्शन ने अक्षय कुमार का दरवाजा खटखटाया
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खाने के ट्रक्स भिजवा रहे हैं। वे सभी को फुड किट्स दान कर रहे हैं। इस बात की जानकारी युवा सेना के लीडर राहुल कनाल ने दी है। राहुल ने बताया कि सलमान पुलिस ऑफिसर्स, बीएमसी स्टाफ और हेल्थ वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं।
एक बार फिर सलमान मदद के लिए आगे आए हैं। राहुल ने मिड डे से बात करते हुए बताया कि जो फूड किट्स सलमान दे रहे हैं उसमें मिनरल वॉटर, चाय, बिस्किट और स्नैक्स हैं जिसमें उपमा, पोहा, वड़ा पाव और पाव भाजी हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने साथ में हेल्पलाइन नंबर्स भी शुरू किए हैं जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स कॉल करके मदद मांग सकते हैं। हम उनके एरिया में जाकर उनकी मदद करेंगे। ये सलमान का तरीका है उनके काम के लिए धन्यवाद कहने हा। 15 मई तक ये सब चालू रहेगा।
‘पंगा’ गर्ल ने एक बार फिर आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कसा तंज
साथ ही राहुल ने ये भी बताया कि अब तक सलमान ने वर्ली और जुहू के फ्रंटलाइन वर्कर्स तक मदद पहुंचाई है और आने वाले 3 हफ्तों में मुंबई के बाकी शहरों में भी मदद पहुंचाई जाएगी।