Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान खान फिल्म्स ने ‘मुन्नी’ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं

Salman Khan Films wishes 'Munni' a special birthday

Salman Khan Films wishes 'Munni' a special birthday

बॉलीवुड के दबंग और बजरंगी भाईजान के नाम से मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ नज़र आ चुकी हर्षाली मल्होत्रा को अब भला कौन नहीं जानता है। अपने किरदार को लेकर इतनी फेमस हुईं हैं कि छोटी से उम्र में ही स्टार बन गईं हैं। गौरतलब है कि वो हर्षाली मल्होत्रा आज यानि 3 जून को अपना जन्मदिन मना रहीं हैं। बता दे वे अब 13 साल हो गई है। मुन्नी के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनको विश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच सलमान खान फिल्म्स ने भी हर्षाली मल्होत्रा को भी खास अंदाज में विश किया है। बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की एक तस्वीर को सलमान खान फिल्म्स ने पोस्ट किया है।

अभिनेत्री शनाया कपूर ब्रश करती आई नजर, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

इसके अलावा कैप्शन में लिखा गया है कि.. ‘हम हमारी मुन्नी हर्षाली मल्होत्री को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं भेजते हैँ।’ इस समय बजरंगी भाईजान की छोटी सी मुन्नी को अब तस्वीरों में देखकर हर कोई हैरान है। बजरंगी भाईजान की बात करें तो 7 साल की उम्र में हर्षाली ने मुन्नी की भूमिका निभाई थी। इस वक्त वो काफी बिजी हैं और पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियोज भी साझा करती रहती हैं।

 

Exit mobile version