बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट ने इस हफ्ते घर में खूब तमाशा किया। हर किसी से पंगा लिया और टीवी को लेकर भी कई विवादित बयान दिए। अब जब इतना तमाशा हफ्ते भर चला है, तो शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का इस पर बात करना तो बनता ही है।
जब कोई कंटेस्टेंट अपनी सारी हदें पार कर देता है, तो सलमान (Salman Khan) भी उसे आईना दिखाने में देर नहीं करते हैं। वीकेंड का वार में सलमान इस बार फरहाना भट्ट को सच्चाई का आईना तो दिखाएंगे ही, बल्कि शो से बाहर होने के लिए घर के दरवाजे भी खोल देंगे। सलमान अक्सर तब ही ऐसा कदम उठाते हैं, जब कंटेस्टेंट बिल्कुल ही बदतमीजी में नीचे गिर जाते हैं।
सलमान (Salman Khan) ने दिखाया फरहाना को आईना
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वीकेंड का वार का एक और नया प्रोमो शेयर कर दिया है। जहां सलमान (Salman Khan) फरहाना पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। फरहाना ने पूरे हफ्ते कभी गौरव खन्ना के साथ तो कभी अमाल के साथ खूब झगड़े किए हैं। उन्होंने अभी तक किसी को भी नहीं बक्शा है। ऐसे में सलमान उनके अब तक के कहे गए अपशब्दों की किताब लेकर उनके सामने खड़े नजर आ रहे हैं। प्रोमों सलमान इस किताब को सभी के सामने पढ़ते हैं।
मैं तो शर्मसार हो गया
सलमान (Salman Khan) किताब खोलते हैं और फरहान के बोले गए शब्द पढ़ते हुए कहते हैं, “बी ग्रेड लोग, गंदी नाली का कीड़ा, गवार…आप नेशनल टेलीविजन पर ये सब बोल रही हैं। टीवी आपके लेवल से बहुत नीचे है। टीवी की औकात ही नहीं है कि आप इस पर नजर आओ। मैं तो शर्मसार हो गया। मैंने गौरव के शोज देखे हैं, मेरी मां ने देखे हैं। मैं कहता हूं कि ये सुपरस्टार है। मैं आपको एक ऑफर देता हूं। ये शो ये मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है, घर के दरवाजे खोलो।” अब देखना दिलचस्प होगा कि फरहाना क्या फैसला लेती हैं।









