Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिर मुश्किलों में फंसे सलमान खान, इस मामले में जारी हुआ समन

Salman Khan

Salman Khan

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है। एक बार फिर से वह कानूनी पचड़े में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बीते कई साल से उनका नाम अलग-अलग केस से जुड़ा है। अब एक और नया मामला सामने आया है जिसकी वजह से सलमान खान को फिर से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एक पत्रकार ने चार साल पहले शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके साथ पहले दुर्व्यवहार किया गया और फिर धमकी भी दी गई।

मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अब इसी मामले को लेकर सलमान खान के खिलाफ समन भेजा है। समन के मुताबिक सलमान खान को 5 अप्रैल (2022) के दिन कोर्ट में पेश होना है।

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में अशोक पांडे की ओर से कहा गया कि साल 2019 में वह अपने कैमरामैन के साथ कहीं जा रहे थे और रास्ते में ही उन्हें साइकिल चलाते हुए सलमान खान नजर आए।

सलमान खान ने पैपराजी पर उतारा गुस्सा, कही ये बात

एक्टर के दोनों बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद अशोक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। जैसे ही सलमान खान को इस बात की भनक लगी तो वह इस बात का विरोध करने लगे। इसके बाद सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उन पर हाथ भी उठाया। इतना ही नहीं अशोक ने अपनी शिकायत में यह बात भी साफ की है कि खुद सलमान खान ने भी उनके साथ मारपीट की और उनका फोन छीनने के बाद धमकी भी दी।

इस मामले में मिली राहत

सलमान खान को हाल ही में काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट से राहत मिली है। 23 साल पुराने इस केस को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सलमान खान की याचिका मंजूर कर ली गई है। दरअसल सलमान खान ने इस मामले में ट्रांसफर से जुड़ी याचिका दी थी। अब निचली अदालत की बजाय इस केस की सुनवाई हाईकोर्ट में ही होगी।

सलमान खान को आई लता मंगेशकर की याद, कहा-आप बहुत याद आओगी हमारी नाइटिंगेल

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में भी सलमान खान हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। साथ ही चिरंजीवी की मच अवेटेड फिल्म गॉड फादर में भी सलमान खान अहम रोल में नजर आएंगे। बजरंगी भाईजान और किक के दूसरे पार्ट में भी सलमान खान काम कर रहे हैं।

Exit mobile version