सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों भारी सुरक्षा के बीच रहने को मजबूर हैं. एक टीवी इंटरव्यू में धमकी के बाद अब सलमान खान को ई-मेल के ज़रिए भी धमकी दी गई है. इस धमकी के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को बताया जा रहा है. लगातार सलमान को मिल रही जान से मारने की धमकी की वजह से उनके परिवारवाले और करीबी परेशान हैं.
सलमान खान (Salman Khan) खुद को मिलने वाली इन धमकियों से डरे नहीं है. ये बात सलमान के एक करीबी ने कही है. एक रिपोर्ट में सलमान के करीबी के हवाले से कहा गया है कि सलमान इन धमकियों को कैजुअली ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा, “हो सकता है सलमान कैजुअल रहने की एक्टिंग कर रहे हों ताकी उनके पैरेंट्स परेशान न हों.”
सुरक्षा बढ़ाने के खिलाफ सलमान (Salman Khan)
पारिवारिक दोस्त का कहना है कि सलमान खान अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने के खिलाफ थे. उन्होंने बताया, “सलमान को लगता है कि वो धमकी पर जितना ध्यान देंगे उतना ही उसे लगेगा कि वो उस चीज़ में कामयाब हो रहा है… सलमान किस्मत पर बहुत यकीन करते हैं..जो जब होना होगा तब होगा.”
‘नाटू-नाटू’ की टेस्ला की गाड़ियां भी हुईं दीवानी, गाने पर किया डांस
करीबी दोस्त के मुताबित परिवार की गुज़ारिश पर सलमान खान (Salman Khan) ने बाहर जाना कम कर दिया है. हालांकि उन्हें किसी की भाई किसी की जान फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए बाहर जाना ही पड़ेगा क्योंकि इसमें देर नहीं किया जा सकता है. ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होने वाली है.