Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान ने शेयर किया ‘किसी का भाई किसी की जान’ से नया लुक, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Salman Khan

Salman Khan

बॉलीवुड के ‘दबंग’ खान यानी सलमान खान (Salman Khan) को बड़ी स्क्रीन पर नजर आए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है. जनता ने सलमान को आखिरी बार थिएटर्स में, उनके जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम’ (Atim) में देखा था जो पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई थी. अब सलमान की अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) होगी. डायरेक्टर फरहाद सामजी की ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होगी, यानी इसे आने में अभी अच्छा खासा वक्त है.

सलमान (Salman Khan) अपने फैन्स की एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ से फर्स्ट लुक शेयर कर चुके हैं और उनका ये लुक देखने के बाद जनता फिल्म देखने के लिए पूरे मूड में आ चुकी है. अब सलमान ने अपनी अगली फिल्म से एक और धांसू लुक शेयर किया है, जिससे उनका भौकाल और मजबूत हो जाएगा.

सलमान ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ से नया फोटो शेयर किया. इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनिम और टी शर्ट पहनी है. इसके साथ सलमान ने जो जैकेट पहनी है वो भी ब्लैक है लेकिन उसपर रेड और सिल्वर कलर से काफी कलाकारी की हुई है. इस जगमगाती जैकेट के साथ लम्बे बाल और बियर्ड रखे हुए सलमान ने बेहतरीन शेड्स भी लगाए हैं. कुल मिलाकर उनका ये लुक बहुत धांसू है और उनके फैन्स को यकीनन बहुत पसंद आएगा.

BB 16: अर्चना पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले- खुद को समझती क्या हो, बहुत….

फोटो शेयर करते हुए सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा ‘शूट खत्म हुआ! किसी का भाई किसी की जान आ रही है ईद 2023 पर.’ मुंबई में फिल्म का शूट इसी साल मई में शुरू हुआ था. हैदराबाद और लद्दाख में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं.

इससे पहले भी बड़े परदे पर दिखेंगे सलमान (Salman Khan)

‘किसी का भाई किसी की जान’ से पहले भी सलमान बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. शाहरुख खान की कमबैक फिल्म कही जा रही ‘पठान’ में उनका एक लंबा कैमियो होने की रिपोर्ट्स हैं और इसमें वो अपने ‘टाइगर’ अवतार में नजर आएंगे. 2023 की ईद सलमान फैन्स ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सलिब्रेट करेंगे और दिवाली पर उनकी अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ धमाका मचाने थिएटर्स में होगी. यानी अगले साल सलमान का लाइनअप बहुत जोरदार है.

उर्फी जावेद की वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, प्राइवेट पार्ट्स पर रेड टेप लगाकर बरपाया कहर

‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल और विजेंदर सिंह भी हैं. फिल्म में तेलुगू स्टार वेंकटेश डग्गुबाती तो हैं ही, RRR स्टार राम चरण और ‘बाहुबली’ फेम राणा डग्गुबाती भी कैमियो करते दिखेंगे.

Exit mobile version