बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कुछ दिनों से सौर्खियो में है। दरअसल ईद के खास मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन जब से रिलीज हुई है तब से ही सलमान उसे पायरेसी गैंग से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लोकिन लोग है कि मानते ही नहीं, आखिर बात दबंग खान की फिल्म की जो है। व्व्हाट्सएप से बचाते बचाते अब राधे के यूट्यूब पर लीक होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल द्वारा फिल्म राधे को अपलोड कर दिया गया था। फिल्म को यूजर्स देखने भी लगे थे। लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उसके चंद मिनट बाद ही इस पर हंगामा शुरू हो गया है। यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद फिल्म को तुरंत ही 32 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल गए थे।
सावरकर जयंती पर संदीप ने की उनकी बायोपिक बनाने की घोषणा
हालांकि विवाद बढ़ता उससे पहले ही फिल्म को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। राधे के रिलीज से पहले ही सलमान लोगों से पायरेसी ना करने की अपील कर रहे हैं पर लोगों ने एक ना सुनी। अब देखने ये है कि सलमान इस यूट्यूब रिलीज के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।