Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान खान को लगा झटका, यूट्यूब पर लीक हुई फिल्म राधे

Salman Khan shocked, Radhe film leaked on YouTube

Salman Khan shocked, Radhe film leaked on YouTube

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कुछ दिनों से सौर्खियो में है। दरअसल ईद के  खास मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन जब से रिलीज हुई है तब से ही सलमान उसे पायरेसी गैंग से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लोकिन लोग है कि मानते ही नहीं, आखिर बात दबंग खान की फिल्म की जो है। व्व्हाट्सएप से बचाते बचाते अब राधे के यूट्यूब पर लीक होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल द्वारा फिल्म राधे को अपलोड कर दिया गया था। फिल्म को यूजर्स देखने भी लगे थे। लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उसके चंद मिनट बाद ही इस पर हंगामा शुरू हो गया है। यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद फिल्म को तुरंत ही 32 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल गए थे।

सावरकर जयंती पर संदीप ने की उनकी बायोपिक बनाने की घोषणा

हालांकि विवाद बढ़ता उससे पहले ही फिल्म को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। राधे के रिलीज से पहले ही सलमान लोगों से पायरेसी ना करने की अपील कर रहे हैं पर लोगों ने एक ना सुनी। अब देखने ये है कि सलमान इस यूट्यूब रिलीज के खिलाफ क्या एक्शन लेते हैं।

 

Exit mobile version