Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एजाज खान और कविता कौशिक की लड़ाई से परेशान हुए सलमान खान

Salman Khan Kavita Kaushik eijaz Khan

सलमान खान कविता कौशिक एजाज खान

नई दिल्ली| बिग बॉस के वीकेंड का वार में रविवार के एपिसोड में कविता कौशिक और एजाज खान के बीच खूब बहस होने वाली है। शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कविता, सलमान के सामने एजाज की शिकायत करती हैं। कविता कहती हैं, ‘लॉकडाउन में मुझे बोला मेरे पास खाना नहीं है। मैंने इसके लिए खाना बनाया। लेकिन मै इनकी दोस्ती नहीं है। मेरी इतनी बड़ी गलती है जिसकी वजह से मेरी इतनी बेइज्जती होती है।’

‘गोगी’ बोले- अफवाह है कि मुझे 15 दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है

सलमान, कविता को समझाते हैं लेकिन जब वह नहीं सुनतीं तो एक्टर कहते हैं, आप पहले लड़ाई कर लो। सलमान ये बोलकर गुस्से में स्टेज से उतर जाते हैं।

आज शो में शहनाज गिल भी एंट्री करने वाली हैं। शहनाज कहती हैं, आपने मेरे साथ मैचिंग नहीं किया। सलमान कहते हैं, गलती हो गई, माफ कर दो। शहनाज इसके बाद सलमान खान को फ्लाइंग किस देती हैं और कहती हैं, आई लू यू पॉजिटिव वाला।

शहनाज फिर एजाज और पवित्रा पुनिया के लिए डेट प्लान करती हैं और दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को कहती हैं।

Exit mobile version