नई दिल्ली| सलमान खान आज बिग बॉस के वीकेंड का वार में निक्की तंबोली, पवित्रा पुनिया और जान कुमार सानू की क्लास लगाने वाले हैं। सलमान, निक्की को पैंट के अंदर मास्क रखने के लिए उन्हें खूब सुनाएंगे। दरअसल, शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान ने निक्की से पूछा, आपने मास्क कहां छिपाया था? निक्की कोई जवाब नहीं देतीं। सलमान कहते हैं, बोलने में शर्म आ रही है और करने में नहीं।
सलमान जब दोबारा पूछते हैं तो वह कहती हैं कि उन्होंने वही किया जो करना चाहिए था। इसके बाद सलमान कहते हैं, तुमने वही किया जोकरना चाहिए था? यह बहुत ही शॉकिंग है। अगर राहुल वैद्द ऐसा करता तो तुम कैसे रिएक्ट करती? इसके बाद सलमान कहते हैं कि निक्की आप कितना गिरना चाहती हैं यह आपके हाथ में है। यह बहुत ही शर्मनाक है।
सलमान, पवित्रा से कहते हैं आपने एजाज को कोहनी मारी और गाली दी। पवित्रा कहती हैं, मैंने नहीं दी। इसके बाद सलमान, पवित्रा का वीडियो दिखाते हैं जहां वह एजाज को गाली देती हैं। सलमान कहते हैं ये गुस्सा था या एक्टिंग। सलमान जब पवित्रा को डांटते हैं तो वह सॉरी कहती हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं, बार-बार सॉरी बोलती हो और फिर वही चीजें फिर करती हो।