नई दिल्ली| बिग बॉस-14 के घर में सलमान खान के लिए भी स्पेशल गेस्टहाउस बनाया गया है। सलमान का यह स्पेशल रेस्टरूम अंदर से बेहद आलीशान और खूबसूरत है। टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस-14 के होस्ट सलमान खान के गेस्टहाउस के वीडियो को उनके स्टाइलिस्ट एश्ले रिबेलो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर के लिए रोमांटिक इंस्टा स्टोरी शेयर कर बयां की दिल की बात
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान के स्पेशल और छोटे से गेस्टहाउस में रिलैक्स होने से जुड़ी सभी चीजें मौजूद हैं। सलमान के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए गेस्ट हाउस में जिम से लेकर बड़े टीवी सेट तक जैसी कई अन्य सुविधाएं भी हैं। पेटिंग्स और शो-पीस से सजाया गया यह गेस्टहाउस अंदर से काफी एंटीक और खूबसूरत लग रहा है। खास बात यह है कि बेडरूम में सलमान खान की फिल्में ‘दबंग’ और ‘एक था टाइगर’ तक में दबंग खान के लुक के पोस्टर्स भी लगे हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान का शो कलर्स टीवी पर 3 अक्टूबर से रात 9 बजे से प्रीमियर होगा। इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, शहजाद देओल, एजाज खान, सारा गुरपाल, निशांत सिंह मलकानी, और पवित्रा पुनिया समेत कई स्टार्स शो का हिस्सा बन सकते हैं।